इमरान खान के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले संगठन पर लगाई पाबंदी

अमृतसर, 25 अक्तूबर (सुरिन्द्र कोछड़): पाकिस्तान सरकार द्वारा अगले सप्ताह देश में व्यापारिक स्तर पर किए जाने वाले प्रदर्शनों को कमज़ोर करने के लिए फज़ल-उर-रहमान के नेतृत्व में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जे.यू.आई.एफ.) से संबंधित एक संगठन अंसार उल-इस्लाम पर पाबंदी लगा दी गई है। इस संगठन ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ चुनावों में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठने का ऐलान किया है। पाक गृह मंत्रालय ने एक नोटीफिकेशन जारी करते हुए अंसार उल-इस्लाम पर पाबंदी लगाने का ऐलान करते हुए कहा कि यह संगठन एक ‘सैनिक संगठन’ के रूप में काम करने में समर्थ है। बताया जा रहा है कि जे.यू.आई.एफ. के प्रमुख मौलाना फज़ल-उर-रहमान ने ऐलान किया है कि वह 31 अक्तूबर को इस्लामाबाद में पाक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।