प्राकृतिक गैस पर वैट की दर 3 फीसदी करने हेतु अधिसूचना जारी

चंडीगढ़,  25 अक्तूबर (अ.स.): उद्योग को वातावरण पक्षीय प्राकृतिक गैस के उपयोग की ओर मोड़ने व राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार ने आज अधिसूचना जारी करते हुए प्राकृतिक गैस पर वैट की दर 14.3 फीसदी से घटाकर 3 फीसदी कर दी है। संशोधित दरों के साथ हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली व चंडीगढ़ सहित पूरे उत्तरी राज्यों में से पंजाब में वैट की दर सबसे कम हो गई है। प्रदेश सरकार द्वारा वैट घटाने बारे लिए फैसले से प्रदेश में उद्योग को प्रदूषण पैदा करते तेल से वातावरण पक्षीय प्राकृतिक गैस के उपयोग की ओर मोड़ा जा सकेगा और इससे प्रदेश में औद्योगिक प्रदूषण घटाने में मदद मिलेगी। वैट रेट घटने से पंजाब में प्राकृतिक गैस की बिक्री बढ़ने की भी सम्भावना है जिससे राजस्व में भी वृद्धि होगी। पंजाब में इस समय प्राकृतिक गैस पर वैट की दर 13 फीसदी+10 फीसदी सरचार्ज है जोकि 14.30 फीसदी बनता है। नैशनल फर्टीलाइज़र लिमिटेड (एन.एफ.एल.) गैस की बड़ी खपत करता है जिसके बठिंडा व नंगल में स्थित प्लांटों में इसका उपयोग होता है।