पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को छाती में दर्द की शिकायत


इस्लामाबाद.26 अक्टूबर  पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को हार्ट अटैक   आने की खबरेंं आई हैं. हालांकि उनका इलाज करने वाले अस्पताल की ओर से आई मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें इलाज के दौरान 'एंजाइना पेन'  की शिकायत हुई. उनका इलाज इस समय लाहौर  के हॉस्पिटल में चल रहा है. छाती में दर्द की शिकायत इलाज के दौरान हुई. नवाज शरीफ को ये दर्द सुबह के समय इलाज के दौरान हुआ. आमतौर पर एन्जाइना आराम करते समय या सोते समय होता है. हृदय में पहुंचने वाले खून के प्रवाह में कमी होने के बाद छाती में उठने वाले दर्द को एंजाइना पेन कहा जाता है.
पाकिस्तान के अखबार डॉन न्यूज ने सर्विस इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के डॉक्टर महमूद अयाज ने मीडिया में चल रही नवाज शरीफ को हार्ट अटैक की खबरों का खंडन किया. इससे पहले नवाज शरीफ के वकील ख्वाजा हेरिस ने दावा किया था कि पूर्व प्रधानमंत्री को माइनर हार्ट अटैक आया है और उनका जीवन खतरे में है. वहीं डॉक्टर अयाज ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, नवाज शरीफ की प्लेटलेट्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है. उन्हें हर दिन 16 इंजेक्शन दिए जा रहे हैं.