खपत बढ़ने से फिनाइल गोली एवं लिक्विड में तेज़ी : टिटेनियम-कास्टिक सोडा टूटे

नई दिल्ली, 26 अक्तूबर (एजेंसी) गत सप्ताह फिनाइल गोली एवं लिक्विड में लोकल व चालानी मांग बढ़ जाने से निर्माता कम्पनियों ने भी भाव बढ़ाकर सौदे किये, जिसके चलते यहां 150 रुपए प्रति 50 किलो गोली के भाव बढ़ गये। लिक्विड में भी 4/5 रुपए लीटर की तेजी आ गयी। उधर कम्पनियों द्वारा भाव घटा दिये जाने से घरेलू टिटेनियम डाइऑक्साइड 3 रुपए किलो और घट गया। वहीं रूटाइल ग्रेड चीन में बुकिंग बढ़ जाने से 2 रुपए किलो यहां तेज हो गया। कास्टिक सोडा 25 रुपए प्रति 50 किलो और घट गया। जबकि मैंथा ऑयल में 4 रुपए किलो की गिरावट दर्ज की गयी। आलोच्य सप्ताह कम्पनियों में कच्चे माल की कमी होने एवं लोकल व चालानी में चौतरफा मांग बढ़ गयी क्योंकि उत्तर भारत में 5 प्रतिशत एवं बिहार, बंगाल एवं उड़ीसा में 12 प्रतिशत की वृद्धि हो गयी। उधर मौसम खराब होने एवं बरसात से इसकी खपत बढ़ गयी है। इसे देखकर निर्माता कम्पनियों ने फिनाइल गोली के भाव 125/150 रुपए क्वालिटीनुसार बढ़ा दिये। यहां भी चालानी मांग निकलने से 150 रुपए बढ़कर 4550 रुपए प्रति 50 किलो हो गये।