सिंध प्रांत में कल मनाई जाएगी दीपावली

अमृतसर, 26 अक्तूबर (सुरिंदर कोछड़): पाकिस्तान की सिंध प्रांत सरकार द्वारा दीपावली रविवार की बजाय सोमवार 28 अक्तूबर को मनाए जाने की घोषणा करते हुए इस अवसर पर प्रांत के हिन्दुओं के लिए सरकारी छुट्टी की घोषणा की गई है। इसके साथ ही दीपावली को लेकर प्रांत में हिन्दू आबादी वाले क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाने के भी आदेश जारी किए गए हैं। दीपावली पर प्रांत के विभिन्न शहरों के मंदिरों सहित कराची में स्वामी नारायण मंदिर के नज़दीक दीपावली को लेकर आतिशबाजी व सजावटी सामान के स्टाल पिछले एक सप्ताह से लगाए जा रहे हैं। उधर कराची की आबादी हिन्दूवाड़ा सहित नारायण मंदिर व पंचमुखी हनुमान मंदिर में दीपावली की विशेष तैयारियां की जा रही हैं।  इस बार दीपावली पर मीरपुर खास में भी दीपावली मौके विशेष रौणक रहेगी और सरकारी आदेश के चलते बहुसंख्यक हिन्दू आबादी वाले इलाकों में आतिशबाजी  चलाने की पूरी छूट रहेगी। इसके साथ ही पंजाब प्रांत के शहरों लाहौर, रावलपिंडी, चक्कवाल व प्रांत खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर शहर के मंदिरों में दीपावली धूमधाम से मनाई जा रही है।