अमृतसर से श्री पटना साहिब के बीच हवाई सेवा हुई शुरू

राजासांसी, 28 अक्तूबर - (हेर/हरदीप सिंह खीवा) - श्री गरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके एयर इंडिया द्वारा श्रद्धालुओं की मांग को मुख्य रखते हुए अमृतसर से श्री पटना साहिब के लिए सीधी उड़ान शुरू कर दी गई है, जोकि सप्ताह के तीन दिन चलेगी। अमृतसर के श्री गरू रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा राजासांसी से एयर इंडिया द्वारा श्री पटना साहिब के लिए शुरू की गई उड़ान के यहां से रवाना होने से पहले शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से विशेष तौर पर पहुंचे सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी जगतार सिंह, सचिव डॉ. रूप सिंह, जत्थेदार रणजीत सिंह तख्त श्री पटना साहिब और बाबा कश्मीरा सिंह भूरी वालों द्वारा इस पहली उड़ान का भव्य स्वागत किया गया। इससे पहले यात्री हॉल में करवाए गए धार्मिक समागम के दौरान भाई सुल्तान सिंह द्वारा अरदास की गई। इस दौरान इस उड़ान के द्वारा सफर कर तख्त श्री पटना साहिब में नतमस्तक होने वाले यात्रियों में सांसद गुरजीत सिंह औजला और सांसद जसबीर सिंह डिम्पा समेत विमान की क्रू टीम को सिंह साहिब ज्ञानी जगतार सिंह द्वारा सिरोपे भेंट कर सम्मानित किया गया।