इमरान खान ने बाबा गुरुनानक विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी

अमृतसर, 28 अक्तूबर  (सुरिन्दर कोछड़ ): पाकिस्तान के ज़िला श्री ननकाना साहिब में पाक प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा बाबा गुरु नानक यूनिवर्सिटी का नींव पत्थर रखा गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री की विशेष सलाहकार डा. फिरदौस आशक अवाण, संघीय गृह मंत्री ब्रिगेडियर (सेवामुक्त) इजाज़ शाह, पश्चिम पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार उस्मान बुज़दर, गवर्नर चौधरी मोहम्मद सरवर और एम.पी.ए. और संसदीय सचिव महिंदरपाल सिंह सहित कई उच्चाधिकारी व मंत्री उपस्थित थे। यूनिवर्सिटी के उद्घाटन के बाद इमरान ने कहा कि यूनिवर्सिटी विभिन्न कब्ज़ाधारियों से वकफ की 107 एकड़ भूमि कब्ज़ामुक्त  करवाकर लगभग 600 करोड़  की लागत से निर्माण किया जा रहा है। करतारपुर गलियारे के बारे उन्होंने कहा कि बहुत से विरोधी गुट उनकी सरकार से यह पूछ रहे है कि कश्मीर में भारत सरकार की कार्रवाईयों का जवाब देने हेतु गलियारा रोका क्यों नहीं जा रहा है। इमरान खान ने श्री ननकाना साहिब को सिख भाईचारे का मक्का और श्री करतारपुर साहिब को उनका मदीना बताते हुए कहा कि भारत व पाकिस्तान के राजनीतिक व सरहदी संबंध बेशक कितने भी खराब क्यों न हो सिख भाईचारे और गुरु नानक नाम लेवा संगत को अपने गुरु स्थानों पर नतमस्तक होने के लिए कभी भी रोका नहीं जाएगा।