केन्द्र द्वारा डेरा बाबा नानक में सेवा केन्द्र खोलने को स्वीकृति

जालन्धर, 30 अक्तूबर (शिव शर्मा) : केन्द्र सरकार ने एक अहम फैसला करते करतारपुर साहिब जाने वाले लोगों को पासपोर्ट सुविधाओं संबंधी डेरा बाबा नानक में पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोलने को स्वीकृति प्रदान कर दी है। केन्द्र द्वारा मिली यह स्वीकृति क्षेत्रीय पासपोर्ट दफतर को मिल गई है। अक्तूबर को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्होंने केन्द्रीय अधिकारियों के पास मामला उठाते हुए इस जगह पर पोस्ट आफिस सेवा केन्द्र खोलने के लिए कहा था ताकि जो करतारपुर साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं को पासपोर्ट संबंधी किसी तरह की कोई परेशानी न आए। विदेश मंत्रालय ने इस पोस्ट आफिस सेवा केन्द्र खोलने की स्वीकृति देते हुए 300 स्कवेअर फुट जगह उपलब्ध करवाने के लिए कहा है। क्षेत्रीय पासपोर्ट अफसर हरमनबीर सिंह गिल्ल ने बताया कि सेवा केन्द्र खोलने के लिए जगह ढूंढने का काम शुरू करने के लिए कह दिया गया है। कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी उनको भरोसा दिया है कि पंजाब सरकार भी इस केन्द्र को खोलने के लिए जगह डाक विभाग को उपलब्ध करवाने के लिए पूरा यत्न करेगी। गिल्ल ने करतारपुर साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं  के लिए पासपोर्ट के लिए मोगा में 3 नवम्बर को डाकघर सेवा केन्द्र मोगा में पासपोर्ट मेला लगाया जा रहा है। यह मेले विशेष कर करतारपुर साहिब स्थित गुरु नानक देव जी के पवित्र स्थान गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब दर्शन करने के चाहवान लोगों के लिए लगाया जा रहा है। गिल्ल ने कहा कि आने वाले समय में पंजाब के अन्य हिस्सों में इस तरह के पासपोर्ट मेले लगाए जाएंगे।