अमृतसर से लंदन के बीच हवाई सेवा शुरू, विमान पर लिखे 'एक ओंकार' ने यात्रियों का मन मोहा  

राजासांसी, 31 अक्तूबर - (हेर) - श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित अमृतसर स्टांस्टेड (लंदन) के बीच चलने वाली हवाई उड़ान शुरू हो गई है। एयर इंडिया द्वारा अपने बोइंग 787 ड्रीमलाइनर पर लिखवाए एक ओंकार ने इस विमान में सवार होने वाले यात्रियों का मन मोह लिया। इस मौके पर भाई प्रेम सिंह द्वारा तड़के 1.30 बजे के करीब अरदास की गई। जिसके बाद उद्घाटन समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश, श्री अमृतसर साहिब से सांसद गुरजीत सिंह औजला, राज्य सभा मैंबर और पंजाब बीजेपी अध्यक्ष श्वेत मलिक और क्रिकेटर हरभजन सिंह के इलावा बड़ी संख्या में एयरलाइन्स के अधिकारी मौजूद थे। गौरतलब है कि अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह औजला भी इस उड़ान में सवार होकर लंदन को रवाना हुए है।