सरकारी संस्थानों में पंजाबी में होगा चिट्ठी व पत्र

संगरूर, 31 अक्तूबर (सत्यम्) : पंजाब दिवस के अवसर पर मां बोली पंजाबी प्रति अधिकारियों को जागरूक करने के लिए पंजाब के ज़िला संगरूर ने पहल हासिल की है। ज़िलाधीश संगरूर घनश्याम थोरी ने ज़िले के समूह सरकारी, अर्द्ध-सरकारी तथा शैक्षणिक अदारों के अधिकारियों को सरकारी चिट्ठी पत्र तथा टिप्पणियां गुरमुखी लिपि में करने की हिदायत जारी की है। जारी पत्र में कहा गया है कि कुछ अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा कार्यालयों पत्र व्यवहार तथा टिप्पणियां आदि में पंजाबी भाषा का प्रयोग नहीं किया जा रहा इसलिए पंजाब राज्य भाषा एकट 1967 की धारा 3 तहत हिदायत की जाती है कि सारा कार्यालय पत्र व्यवहार तथा टिप्पणियां आदि का काम पंजाबी में किया जाए।