महंगाई से लोगों को राहत कब मिलेगी ?

दिन-प्रतिदिन बढ़ रही महंगाई ने लोगों का कचूमर निकाल दिया है। जहां तक कि बढ़ रही महंगाई का रसोई पर भी हमला हो रहा है, क्योंकि बढ़ रही महंगाई से अब रसोई भी ज्यादा प्रभावित होने लगी है। जहां तक कि पीने वाला पानी भी महंगा हो गया है। हम अपनी प्यास को कैसे बुझायेंगे? रोटी, दाल, सब्ज़ी, दूध और तेल अब कौन-सी चीज़ का नाम लें, जिस पर बढ़ रही महंगाई का हमला न हुआ हो। जहां तक कि महंगाई ने बच्चों के दूध को नहीं बख्शा है। सब्ज़ियों से लेकर फलों तक के मूल्यों को आग लगी है। कोई दाल-रोटी खाना चाहे तो वह नहीं खा सकता। सवाल यह उठता है कि बढ़ रही महंगाई से लोगों को राहत कब मिलेगी?

—डा. सुभाष पुरी ‘राही’
-मो. 81969-72992