सोने-चांदी के चमक बढ़ी

नई दिल्ली, 3 नवम्बर (एजैंसी): वैश्विक बाजारों में बुलियन में तेजी का रुख होने से गत सप्ताह के दौरान सोने के भाव 120 रुपये प्रति 10 ग्राम तथा चांदी के भाव 150 रुपये प्रति किलो बढ़ गये। अमेरिकन फेडरल बैंक द्वारा ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर दी गई है। ब्याज दर में कटौती किये जाने तथा अतंर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव 1504 से बढ़कर 1513 डॉलर प्रति औंस हो जाने एवं आभूषण निर्माताओं की मांग से सोना 120 रुपये बढ़कर किलोबार 39820 रुपये तथा स्टैंडर्ड के भाव 39970 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गये। सप्लाई कमजोर होने से आठ ग्राम वाली गिन्नी के भाव भी 100 बढ़कर 30300 रुपये हो गये।  विदेशों में चांदी के भाव 1800 से बढ़कर 1808 प्रति औंस हो जाने औद्योगिक मां के साथ-साथ सिक्का निर्माताओं की लिवाली बढ़ने से चांदी हाजिर के भाव 150 रुपये बढ़कर 47900 रुपये प्रति किलो हो गये। सटोरिया लिवाली बढ़ने से चांदी वायदा 46305 से बढ़कर 46395 रुपये प्रति किलो हो गया। सरकार द्वारा चांदी टैरिफ दर 568 से बढ़ाकर 579 डॉलर प्रति किलो कर दी गई। जबकि सोने की टैरिफ दर 480 डॉलर प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रही। हाजिर में माल की कमी व ग्राहकी निकलने से चांदी सिक्के भाव 920/930 रुपये प्रति नग पर मजबूत रहे। विदेशों में कच्चा तेल भी मांग कमजोर होने से 56.63 से घटकर 56.20 डॉलर प्रति बैरल रह गया।