तीस हजारी कोर्ट मामला: एएसआई कांता प्रसाद सस्पेंड, विभागीय जांच शुरू 

नई दिल्ली, 4 नवंबर - तीस हजारी कोर्ट बार एसोसिएशन आज काम का बहिष्कार करेगी। शनिवार को वकीलों और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद एसोसिएशन ने यह फैसला किया है। आपको बता दें कि हाईकोर्ट ने तीस हजारी कोर्ट परिसर में शनिवार को वकीलों और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़प मामले का स्वत: संज्ञान लिया है। हाईकोर्ट ने विशेष पुलिस आयुक्त संजय सिंह और अतिरिक्त उपायुक्त हरिंदर सिंह के तबादले और कुछ पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश दिया है। कोर्ट के आदेश के बाद एएसआई कांता प्रसाद को निलंबित कर दिया गया, वहीं पवन कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कोर्ट ने मामले की न्यायिक जांच के भी आदेश देते हुए 6 सप्ताह में रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है।