देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे

नई दिल्ली, 4 नवम्बर (भाषा): महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने अमित शाह से मुलाकात की वहीं राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की जबकि शिवसेना नेता संजय राउत ने राज्यपाल से भेंट की। लेकिन इसके बाद भी राज्य में नई सरकार के गठन को लेकर कोई स्पष्ट स्थिति बनती नहीं दिखी हालांकि विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हुए 11 दिन हो चुके हैं। दिल्ली में सोनिया गांधी के साथ मुलाकात के बाद पवार ने राज्य का मुख्यमंत्री बनने की किसी भी सम्भावना से इन्कार कर दिया। यह पूछे जाने पर कि क्या राकांपा शिवसेना को समर्थन देने पर विचार कर रही है, पवार ने कहा, ‘शिवसेना की ओर से किसी ने भी मुझसे इस बारे में सम्पर्क नहीं किया है। हमें (राकांपा को) विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है। इस होड़ में शामिल होने के लिए हमारे पास पर्याप्त संख्या नहीं है।’ उधर, फड़णवीस ने राज्य में बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों के लिए केन्द्रीय राहत मांगने की खातिर राष्ट्रीय राजधानी में केन्द्रीय गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि नई सरकार जल्द बनेगी, लेकिन यह उल्लेख नहीं किया कि शिवसेना नयी सरकार का हिस्सा होगी या नहीं।