फेसबुक, व्हाट्सऐप और एनएसओ समूह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल

नई दिल्ली, 04 नवंबर - भारतीय निजता के अधिकार का उल्लंघन करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत फेसबुक, व्हाट्सएप, और एनएसओ समूह के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा जांच और एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में आज एक याचिका दायर की गई है। इजरायल-आधारित एनएसओ समूह द्वारा विकसित निगरानी तकनीक का उपयोग कर पत्रकारों, वकीलों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की जासूसी को लेकर व्हाट्सएप के खुफिया खुलासों की रिपोर्टों के मद्देनजर यह याचिका दायर की गई है।