ज़रूरी दवाइयों की सूची में एंटी रेबीज़ किस्म-3 का टीका शामिल

पटियाला, 4 नवम्बर (मनदीप सिंह खरोड़): पंजाब सरकार द्वारा सीरम को ज़रूरी दवाइयों की सूची में शामिल करने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंजाब के सरकारी अस्पतालों में जहां मैडीसन के माहिर डाक्टर मौजूद हैं, वहां कुत्ते के काटने की किस्म तीन के इन्फैक्शन को रोकने हेतु आवश्यक एंटी रेबीज़ टीका निशुल्क मुहैया करवाने की कवायद शुरू कर दी है। इस संबंधी पंजाब स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक पत्र जारी करके प्रदेश के सभी ज़िलों के सिविल सर्जनों को एंटी रेबीज़ टीका आवश्यक अस्पतालों में मुहैया करवाने संबंधी प्रबंध करने की हिदायत भी जारी की गई है। इसी सिलसिले में पटियाला ज़िले के रजिंदरा अस्पताल सहित 7 सरकारी अस्पतालों में एंटी रेबीज़ टीका लगाया जा रहा है। इसकी पुष्टि करते पटियाला ज़िले के नोडल अधिकारी डा. सुमीत ने बताया कि सरकारी रजिंदरा अस्पताल, माता कौशल्या, सिविल अस्पताल नाभा, समाना, राजपुरा और कम्युनिटी सैंटर त्रिपड़ी में लगाना शुरू कर दिया है।