प्रकाशोत्सव के मद्देनज़र श्री ननकाना साहिब के 14 स्कूल करवाए खाली

अमृतसर, 4 नवम्बर (सुरिन्द्र कोछड़) : पाकिस्तान में भारी उत्साह के साथ मनाए जा रहे गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव  के मद्देनज़र श्रद्धालुओं के रहने के लिए श्री ननकाना साहिब के 14 सरकारी व गैर-सरकारी स्कूलों को खाली करवाया जा रहा है। जिसमें 25 हज़ार श्रद्धालुओं के रहने का प्रबंध किया जाएगा। ज़िला श्री ननकाना साहिब के डिप्टी कमिशनर राजा मनसूर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भारत से प्रकाशोत्सव मौके पर आने वाले श्रद्धालुओं के रहने का प्रबंध गुरुद्वारा जन्म अस्थान सहित ज़िले के अन्य गुरुद्वारों व सराय के साथ-साथ टैंट सिटी में किया गया है, जबकि पाकिस्तान के राज्य सिंध सहित अलग-अलग शहरों से आने वाली सिख व नानक नाम लेवा संगत के रहने का इंतजाम स्कूलों व आडीटोरियम में किया गया है। सी.ई.ओ. शिक्षा विभाग जावेद इकबाल बाबर अनुसार उक्त सारे स्कूल  जिनमें संगत के रहने का प्रबंध किया गया है, गुरुद्वारा जन्म अस्थान से 700 मीटर की दूरी तक हैं। जिस से संगत आसानी से गुरुद्वारा साहिब तक पैदल चलकर ही पहुंच सकेगी।