आज से शुरु होंगे पंजाब सरकार के समारोह

सुल्तानपुर लोधी, 4 नवम्बर (अमरजीत कोमल/मनोज शर्मा/बलविंदर लाडी): पंजाब सरकार की ओर से श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व संबंधी समारोह सुल्तानपुर लोधी में पवित्र बेईं नजदीक बनाए गए मुख्य पंडाल के गुरु नानक दरबार में 5 नवम्बर को 11 बजे श्री सहज पाठ आरम्भ होंगे। जिनके भोग 12 नवम्बर को मुख्य पंडाल में ही डाले जाएंगे। इस संबंधी जानकारी देते हुए तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री चरणजीत सिंह ने बताया कि गुरु पर्व संबंधी समारोहों की शुरुआत मौके मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह, पंजाब के सभी कैबिनेट मंत्री, विधायक, संत-समाज से संबंधित संत-महापुरुष और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हाेंगे। उन्हाेंने कहा कि इस अवसर पर सूफी गायिका हर्षदीप कौर की ओर से शब्द गायन किया जाएगा। उपरांत श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरुप पूर्ण गुरुमर्यादा से अपने स्थान पर विराजमान होंगे। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश उपरांत हुक्मनामे उपरांत रागी सिखों की ओर से 6 पौड़ियों का पाठ किया जाएगा। उपरांत 12 बजे शुरुआत की अरदास होगी। चरणजीत सिंह चन्नी ने बताया कि समारोह दौरान कैप्टन अमरेंद्र सिंह, संत समाज से संबंधित संत-महापुरुषों का सम्मान करेंगे। 
मुख्यमंत्री आज करेंगे प्रदर्शनी का उद्घाटन
550वें प्रकाश पर्व पर श्री गुरु नानक देव जी के जीवन से संबंधित दस्तावेजों व चित्रों की प्रदर्शनी जो अर्बन अस्टेट सुल्तानपुर लोधी में लगाई गई है, का उद्घाटन 5 नवम्बर को 12 बजे मुख्यमंत्री पंजाब की ओर से किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में गुरु जी के जीवन से संबंधित 53 पैनल लगाए गए हैं, जिनमे गुरु साहिब जी के जन्म से लेकर ज्योति जोत समाने तक के इतिहास को बहुत ही खूबसूरत ढंग से प्रदर्शित किया गया है।