पाक पहुंचे जत्थे का भव्य स्वागत

अमृतसर, 5 नवम्बर (सुरिंदर कोछड़) : पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व मनाने के लिए जे.सी.पी. अटारी-वाघा सड़क के रास्ते पाकिस्तान पहुंचे सिख श्रद्धालुओं के जत्थों का वाघा पहुंचने पर पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और इवैकूई ट्रस्ट प्रापर्टी बोर्ड द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर बोर्ड के चेयरमैन डा. आमिर अहमद, डिप्टी सचिव (शराइनज़) इमरान गौंदल, पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सतवंत सिंह, पूर्व प्रधान बिशन सिंह, अमीर सिंह, इंदरजीत सिंह, विकास सिंह और रविंदर सिंह आदि उपस्थित थे। वाघा पहुंचने पर उक्त अधिकारियों व पदाधिकारियों द्वारा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा भेजे जत्थे के नेता गुरमीत सिंह बूह और दिल्ली कमेटी द्वारा भेजे जत्थे के नेता सिमरजीत सिंह विरक आदि के फूलों हार और गुलदस्तों के साथ स्वागत किया गया। वाघा से ‘अजीत समाचार’ के साथ यह जानकारी साझी करते हुए बिशन सिंह ने बताया कि आज सड़़क के रास्ते कुल 1996 श्रद्धालु पाकिस्तान पहुंचे, जिनके लिए गुरुद्वारा कमेटी द्वारा चाय के लंगर और छबील का प्रबंध किया गया था। इमीग्रेशन जांच उपरांत श्रद्धालुओं को उनके इच्छा अनुसार ए.सी. और बिना ए.सी. वाले बसों में सुरक्षा सहित श्री ननकाना साहिब के लिए रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि कल 6 नवम्बर को वाघा पहुंचने वाले के एक और जत्थे को सड़क के रास्ते श्री ननकाना साहिब के लिए रवाना किया जाएगा।