यदि मेरे पिता को कुछ हुआ तो जिम्मेवार सरकार होगी : आसिफा ज़रदारी

अमृतसर, 5 नवम्बर (सुरिंद्र कोछड़): मियां नवाज शरीफ की लड़की मरियम नवाज़ द्वारा पाकिस्तान की इमरान सरकार पर अपने राजनीतिक विरोधियों को दबाने का आरोप लगाए जाने के बाद अब पाक के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी की बेटी आसिफा भुट्टो ज़रदारी ने भी ट्वीट कर इमरान सरकार पर ऐसे ही आरोप लगाए हैं। उसने कहा कि यदि उसके बीमार पिता को कुछ होता है तो इसके लिए पाक सरकार जिम्मेवार होगी। बताने योग्य है कि आसिफ ज़रदारी मनी लांड्रिंग के केस का सामना कर रहे हैं। इस केस में उनकी ज़मानत याचिका रद्द होने के बाद जून में उनको गिरफ्तार किया गया है।आसिफ अली ज़रदारी के पुत्र और पाकिस्तान पीपल्ज पार्टी (पी.पी.पी.) के प्रधान बिलावल भुट्टो ने भी कहा कि यदि उनके पिता के स्वास्थ्य को कुछ नुकसान पहुंचता है तो पाकिस्तान सरकार उसके लिए जिम्मेवार होगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ज़रदारी को अभी भी माहिर डाक्टरों के साथ मिलने की आज्ञा नहीं दी गई है।