पंजाब नैशनल बैंक को हुआ जुलाई-सितम्बर तिमाही में 507 करोड़ का लाभ

नई दिल्ली, 6 नवम्बर (अ.स.): पंजाब नैशनल बैंक (पी.एन.बी.) को जुलाई सितम्बर तिमाही में 507.5 करोड़ का लाभ हुआ है जबकि बैंक को पिछले वर्ष इसी तिमाही में 4,532.35 करोड़ का घाटा हुआ था। बैंक की कुल आय बढ़कर 15,556.61 करोड़ रुपये हो गई है। 2018 की सितम्बर तिमाही में 14,035.88 करोड़ थी। बैंक का एन.पी.ए. कम होकर 3,253.32 करोड़ रुपये रह गया है। पिछले वर्ष सितम्बर तिमाही में 7,733.27 करोड़ रुपये था। पी.एन.बी. का ग्रोस एन.पी.ए.-16.76 फीसदी रहा। यह अप्रैल-जून के (16.49) के मुकाबले अधिक है। जबकि गत वर्ष जुलाई सितम्बर (17.16 फीसदी) के मुकाबले कम है। बैंक का नैट एन.पी.ए. कम होकर 7.65 फीसदी रह गया है।