रंजना के गोल से भारत ने वियतनाम को ड्रॉ पर रोका

नई दिल्ली, 6 नवम्बर (वार्ता) : भारतीय महिला फुटबाल टीम ने सोरोखइबम रंजना चानू के 57वें मिनट में किये गये बेहतरीन गोल की बदौलत वियतनाम को दूसरे अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच में 1-1 से बराबरी पर रोक दिया। हनोई स्थित वियतनाम नेशनल ट्रेनिंग सेंटर ग्राउंड पर खेले गये दूसरे अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच में मेज़बान टीम के लिये 39वें मिनट में थाई थी थाओ ने गोल कर 1-0 की बढ़त अपनी टीम को दिलाई। लेकिन भारत ने फिर दूसरे हाफ में वापसी करते हुये रंजना के गोल से बराबरी हासिल कर ली। वियतनाम ने पहला दोस्ताना मैच 3-0 से जीता था। हाफ टाइम में डांगमेई ग्रेस ने वियतनामी रक्षापंक्ति को भेदते हुये बेहतरीन शाट दागा जो गोल से दूर निकल गया। इसके बाद आदिति ने भी कई अच्छे बचाव किये और विपक्षी टीम को और गोल करने से रोका। भारत ने फ्री किक भी हासिल किया लेकिन स्ट्राइकर बाला देवी का प्रयास भी निशाने से चूक गया। हाफ टाइम की समाप्ति से छह मिनट पहले थाओ ने अपनी टीम के लिये गोल कर उसे बढ़त दिला दी। वितनामी गोलकीपर ट्रान किम थान्ह ने दो बेहतरीन बचाव कर अपनी टीम की बढ़त बनाये रखी जिसमें एक करीब से की गयी संजू की फ्री किक थी जबकि दूसरा प्रयास भारतीय सेंटरबैक स्वीटी देवी का रहा।