भारत ने ज़ीरो लाइन पर स्थापित की दो चैक पोस्ट

करतारपुर गलियारा (डेरा बाबा नानक), 6 नवम्बर (डा. कमल काहलों, गुरशरणजीत सिंह पुरेवाल) : शनिवार को शुरु होने जा रहे पाकिस्तान में स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब जी के रास्ते का लेकर यहां से पाकिस्तान जाने वाली संगत की जांच और सुरक्षा के मद्देनजर भारत द्वारा भी जीरो लाइन पर अपने गेटों के दोनों तरफ पाक की पोस्टों के बराबर अपनी दो चैक पोस्टें स्थाति की गई हैं। इस तरह अन्य स्थानों के अलावा जीरो लाइन पर लगाए गए गेट और दोनों तरफ को सजाया गया है और हरियाली के लिए सजावटी व अन्य पौधे लगाए गए हैं। इन गेटों से ही संगत पाकिस्तान की तरफ रवाना होंगी। जैसे जैसे रास्ता खुलने का दिन निकट आता जा रहा है, राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के लिए भी पुख्ता प्रबंध आरंभ किए जा रहे हैं और बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मचारी तैनात किए गए हैं। पाक की तरफ भी चहल-पहल बढ़ी : श्री करतारपुर साहिब जी के लांघे के शुरु होने को लेकर जहां भारत तरफ संगत की चहल-पहल बढ़ी है, वहीं पाक की तरफ भी आज उनके अधिकारियों और वाहनों की आवाजाही बढ़ती देखी गई।
दूरबीन से दर्शन करने वाली संगत की आमद में वृद्धि
 डेरा बाबा नानक में राष्ष्ट्रीय सीमा पर बने दूरबीन स्थल से संगत द्वारा दूरबीन से गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब जी के दर्शन करने के लिए आमद बढ़ती जा रही है। इन संगत में बहुसंख्या में संगत वो हैं, जिनके अभी तक पासपोर्ट नहीं बने और वो दूरबीन से दर्शन कर रही हैं।