एनजीटी ने फैक्टरी मालिक पर लगाया 1 करोड़ जुर्माना

पातड़ा, 6 नवम्बर (गुरविन्दर सिंह बत्रा) : बड़े स्तर पर प्रदूषण फैला कर होती कैंसर व ओर भयानक बीमारियों के साथ लोगों की हो रही मौतें का कारण बताते पातड़ां इलाके के बहुत से गांवों के लोगों की तरफ  से पातड़ां  की शराब फैक्ट्री को बंद करवाने के लिए संघर्ष लड़ा जा रहा था। शराब फैक्ट्री हटाओ संघर्ष कमेटी बना कर लड़े जा रहे संघर्ष दौरान ‘नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल’ को इस बारे की गई शिकायत और इस शराब फैक्ट्री की अचानक चैकिंग करके गए उक्त ट्रिब्यूनल के जज व ओर सदस्यों ने शराब फैक्ट्री को प्रदूषण का कारण मानते इस को फैक्ट्री को बंद करने 1 करोड़ जुर्माना और बिजली कनैक्शन काटे जाने के अलावा और बहुत से पाबंधियों लगाते किए गए आदेशों की पालना करके 21 दिनों में इस की रिपोर्ट नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल को किए जाने के आदेश जारी किये हैं। इस हुए फैसले और खुशी का प्रगटावा करते संघर्ष कमेटी की तरफ  से लड्डू बांट कर खुशी का इजहार किया गया। ‘नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल’ के किये गए फैसले की कापी दिखाते संघर्ष कमेटी के नेता गुलाब सिंह सरपंच गांव हर्याऊ खुर्द, मंगत सिंह पूर्व सरपंच आदि ने बताया कि शराब फैक्टरी द्वारा स्टैंप वाश को सीधा धरती में ही डाला जा रहा था, जिससे हवा में प्रदूषण होने साथ कैंसर और भयानक बीमारियों के साथ लोगों की भारी संख्या में मौतें होने लगीं थी।