पासपोर्ट की शर्त हटाने के लिए पाक द्वारा अभी तक कोई नोटिफिकेशन नहीं हुआ जारी

करतारपुर लांघा (डेरा बाबा नानक), 6 नवम्बर (डा. कमल काहलों, गुरशरणजीत सिंह पुरेवाल) : पाकिस्तान प्रधानमंत्री श्री इमरान खान द्वारा पिछले दिनों ट्वीट करके खुशखबरी दी गई थी कि गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब जी के दर्शनों के लिए डेरा बाबा नानक में निर्माण हुए लांघे से आने वाली संगत के लिए पासपोर्ट ज़रूरी नहीं और श्रद्धालु कोई भी पहचान पत्र दिखाकर गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब जी के दर्शन दीदार के लिए आ सकता है। जानकारी के अनुसार इस संबंधी पाकिस्तान द्वारा अभी तक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया। यह भी कहा जा रहा है कि अगर पाकिस्तान नोटिफिकेशन जारी करता है और पिछले हुए समझौतों में यह शर्त नहीं लिखी गई थी तो दोबारा जीरो लाइन पर बैठक होगी और उसमें इस संबंधी नए नोटिफिकेशन मुताबिक हस्ताक्षर होंगे और उसके बाद ही पासपोर्ट की शर्त खत्म हो सकती है। 
राष्ट्रीय सीमा पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि सरकार द्वारा फार्म भरने के लिए ज़िम्मेदारी सुविधा केंद्रों को सौंप दी गई है, परंतु सुविध केंद्र में जाकर अभी भी पता लगता है कि आनलाइन पोर्टल पर पासपोर्ट की शर्त खत्म नहीं हुई। श्रद्धालुओं ने कहा कि उनको कई बार सुविधा केंद्रों के चक्कर लगाने पड़ रहे हें जबकि उनको निराश लौटना पड़ रहा है।