चट्टोपाध्याय को हैड क्वार्टर में बैठाने के लिए तैयार नहीं है सरकार

चंडीगढ़, 7 नवम्बर (सुरजीत सिंह सत्ती): डी.जी.पी. सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को सरकार पुलिस हैड क्वार्टर में बैठाने के लिए तैयार नहीं है। उनके द्वारा एक बार फिर हाईकोर्ट पहुंच कर स्थिति स्पष्ट की गई है कि उनको न ही हैड क्वार्टर में ढांचा मुहैया करवाया गया व न ही मुकम्मल सुरक्षा व स्टाफ दिया गया है।  उन्होंने बताया कि एक निजी कोठी में कार्यालय दे दिया गया व यह सुरक्षा के लिहाज़ से महफूज़ नहीं है तो इसी कारण जांच की फाइल नहीं ली, क्योंकि रिकार्ड गायब होने की आशंका है। यह भी कहा कि उनको डी.जी.पी. के पद के मुताबिक उचित सुरक्षा नहीं दी गई है। इससे बैंच ने एडवोकेट जनरल को स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा तो एजी ने बैंच को कहा कि मामला पंजाब से जुड़ा हुआ है व यदि चट्टोपाध्याय निजी कोठी में कार्यालय नहीं रख सकते तो मोहाली में पुलिस कार्यालय मुहैया करवाया जा सकता है व यह भी कहा कि चटोपाध्याय को 44 सुरक्षा कर्मी दिए हुए है, जबकि चट्टोपाध्याय ने कहा कि उनके पास सिर्फ 18 कर्मचारी है, जोकि नाकाफी है। बैंच ने इस पर सरकार को सख्त लहजे में कहा है कि अगली सुनवाई तक ढांचा देने व सुरक्षा बारे स्थिति स्पष्ट करें।