मिलन के ऐतिहासिक शतक से इंग्लैंड ने की बराबरी

नेपियर, 8 नवम्बर (वार्ता) : डेविड मिलन (नाबाद 103) और कप्तान इयोन मोर्गन(91) की जबरदस्त पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने अपने ट्वंटी 20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने के साथ मेज़बान न्यूजीलैंड को चौथे मैच में 76 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज़ में 2-2 की बराबरी हासिल कर ली है। इंग्लिश बल्लेबाज़ मलान ने 48 गेंदों में शतक बनाकर अपनी टीम के लिये ट्वंटी 20 का सबसे तेज़ शतक बनाने की भी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उन्होंने 51 गेंदों में नौ चौके और छह छक्के लगाकर 103 रन बनाये और नाबाद लौटे। उनके साथ मोर्गन ने 41 गेंदों में सात चौके और सात छक्कों की मदद से करियर की सर्वश्रेष्ठ 91 रन की पारी खेली लेकिन अपने शतक से नौ रन दूर रह गये। न्यूजीलैंड के टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान इंग्लैंड ने मौके का पूरा फायदा उठाया और निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 241 रन का स्कोर खड़ा किया जो इंग्लैंड के ट्वंटी 20 इतिहास का भी सर्वाेच्च स्कोर है। इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने पिछले 230 रन के सर्वोच्च स्कोर को पीछे छोड़ा। इसके जवाब में न्यूजीलैंड 16.5 ओवर में 165 रन पर ही ढेर हो गया। ओपनर टॉम बैंटन ने 31 रन बनाये जबकि जॉनी बेयरस्टो आठ रन ही बना सके ओर ओपनिंग जोड़ी 16 रन ही जोड़ सकी। दूसरे विकेट के लिये मलान और बैंटन ने 42 रन जोड़े जबकि तीसरे विकेट के लिये मोर्गन और मलान ने 182 रन की साझेदारी की जो ट््वंटी 20 इतिहास में चौथी सबसे बड़ी और तीसरे विकेट पर सबसे बड़ी साझेदारी भी है। न्यूजीलैंड के मिशेल सेंटनेर ने 32 रन पर दो और टिम साउदी ने 47 रन पर एक विकेट निकाला। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के लिये मार्टिन गुप्तिल (27) और कॉलिन मुनरो(30) ने पहले विकेट के लिये 54 रन की साझेदारी की। इसके बाद मध्यक्रम पूरी तरह फ्लॉप रहा और उसने 78 रन पर आधी टीम गंवा दी। कप्तान टिम साउदी ने 39 रन की सबसे बड़ी पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से मैट पार्किंसन ने 47 रन पर सर्वाधिक चार विकेट निकाले। सैम करेन, टॉम करेन और पैट ब्राउन ने एक एक विकेट निकाला, क्रिस जार्डन को दो विकेट मिले। दोनों टीमें अब 2-2 की बराबरी पर पहुंच गयी हैं और निर्णायक मैच ऑकलैंड में रविवार को खेला जाएगा।