अयोध्या पर इंतजार खत्म, सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

नई दिल्ली, 9 नवंबर - देश के लिए आज बेहद बड़ा दिन है. अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद  में सुप्रीम कोर्ट  का फैसला आने वाला है. प्रधान न्यायाधीश  रंजन गोगोई  की अध्यक्षता वाली पांच जजों की संविधान बेंच सुबह 10:30 बजे अयोध्या पर फैसला सुनाएगी. इसके मद्देनजर गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को सतर्क रहने की हिदायत दी है. अयोध्या में धारा 144 लागू है. वहां सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. अयोध्या में अर्धसैनिक बलों के 4000 जवानों को तैनात किया गया है. वहीं, यूपी, दिल्ली और कर्नाटक समेत ज्यादातर राज्यों में शनिवार को सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे.