कैप्टन अंग्रेज़ी की बजाय पंजाबी में बोलें व प्रस्ताव पेश किया करें : बैंस


चंडीगढ़, 9 नवम्बर (एन.एस. परवाना): लोक इन्साफ पार्टी के प्रधान स. सिमरजीत सिंह बैंस विधायक ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को सुझाव दिया है कि वह अंग्रेज़ी की बजाय भाषण करते समय मातृ-भाषा पंजाबी को पहल दिया करें। वह आम तौर पर पंजाबी जो सभी पंजाबियों की मातृ भाषा है, की जगह विधानसभा में भी आम तौर पर अंग्रेज़ी में बोलने में फख्र महसूस करते हैं। उन्होंने दलील दी कि अभी सम्पन्न हुए पंजाब विधानसभा के अधिवेशन में गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को लेकर 6 लाइकों का एक प्रस्ताव पंजाबी की बजाय अंग्रेज़ी में पेश करने में फख्र महसूस किया। स. बैंस की राय है कि गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर को केन्द्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा दिलाना चाहिए तथा इस बारे यह सुनहरी अवसर है, जिसके लिए पंजाब सरकार व शिरोमणि अकाली दल को मिल कर केन्द्रीय सरकार पर ज़ोर डालना चाहिए। मेरा उद्देश्य इससे पंजाबी भाषा को प्रफुल्लित करना है, जिससे विश्व भर में पंजाबियों की जय-जयकार व बल्ले-बल्ले हो जाए। आज डेरा बाबा नानक व सुल्तानपुर लोधी के समारोहों में सुनहरी अवसर था जिससे लाभ उठाया जा सकता था।