सुल्तानपुर लोधी में हर गतिविधि पर रख रहे पैनी नज़र 

सुल्तानपुर लोधी, 9 नवम्बर (अमरजीत कोमल/बलविंदर लाडी/मनोज शर्मा): श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और अमन कानून की बरकरार रखने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से एक कार्य योजना को लागू किया गया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एस.एस.पी. सतिंदर सिंह ने बताया कि शहर में 1 हजार सी.सी.टी.वी. कैमरे, पैन टिलट जूम कैमरे (पी.टी.जी.), ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रैकोगनीशन कैमरे (ए.एन.पी.आर. कैमरे) शहर में प्रमुख और संवेदनशील स्थानों पर लगाए गए हैं और इन कैमरों की फुटेज पर इंटेग्रेटिड कमांड पर कंट्रोल सैंटर की ओर से 24 घंटे नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि जालंधर जोन के आई.जी. नौनिहाल सिंह जिन्होंने ये योजना तैयार की है, जो इंटेग्रेटिड कमांड पर कंट्रोल सैंटर पर निरंतर निगरानी रख रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि अत्याधुनिक तकनीक के कैमरे पुलिस और प्रशासन की आंखों व कानों की तरह काम कर रहे हैं। सी.सी.टी.वी. कैमरों द्वारा हर घटनाक्रम पर तीखी नजर रखी जा रही है जबकि पी.टी.जी. कैमरो को 360 डिग्री व्यू के लिए बरता जा रहा है। ये कैमरे भीड़ वाले क्षेत्रों में लगाए गए हैं, जो आग लगने की गंभीर घटना मौके बहुत ही मददगार साबित होते हैं, क्योंकि इनके द्वारा घटना का अलर्ट कंट्रोल रुम को मिल जाता है। एस.एस.पी. ने बताया कि ए.एन.आर.पी. कैमरे शहर में दाखिल होने वाले और शहर से बाहर जाने वाले गाड़ियों पर नजर रख रहे हैं। एस.एस.पी. ने बताया कि कमांड पर कंट्रोल सैंटर में 24 घंटे निगरान स्टाफ तैनात किया गया है, जो एक बड़ी एल.ई.डी. स्क्रीन द्वारा पूरे शहर में घटने वाली हर तरह की गतिविधियों को देख रहा है।