अध्यापक भर्ती की लागू की शर्तों पर भड़के बेरोज़गार बी.एड अध्यापकों द्वारा शिक्षा सचिव के घेराव का किया ऐलान

चंडीगढ़, 9 नवम्बर (विक्रमजीत सिंह मान): टैट पास बेरोज़गार बी.एड अध्यापक यूनियन ने शिक्षा सचिव किशन कुमार की 16 नवम्बर को मानसा दौरे पर घेराव का ऐलान किया है। संगठन के राज्य अध्यक्ष स. सुखविन्द्र सिंह ढिलवां ने इस संबंधी बातचीत करते हुए कहा कि शिक्षा सचिव किशन कुमार ने पंजाब के शिक्षा प्रबंध को तहस-नहस कर दिया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा सचिव का रवैया तानाशाही वाला है, जो स्वीकार करने योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि बैकलॉग की अंगहीन कोटे की लगभग 10-12 पोस्टों के लिए शिक्षा विभाग ने भर्ती प्रक्रिया का इश्तिहार जारी किया है, जिसके अनुसार ग्रैजुएशन में 55 फीसदी अंकों वाला उम्मीदवार ही योग्य है, जोकि सरासर धक्केशाही है क्योंकि पंजाब के लाखों बेरोज़गार बी.एड अध्यापक ऐसे हैं जिन्होंने 45, 50 फीसदी अंकों की शर्त से बी.एड की हुई है, इसी शर्त के साथ टैट भी पास किया है। उन्होंने कहा कि अब सरकार जानबूझ कर यह शर्तें रख रही हैं, जबकि नैशनल टीचर्ज कौंसिल मुताबिक 50 फीसदी अंकों की शर्त है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने 55 फीसदी से कम अंकों वालों को नौकरी नहीं देनी, तो लाखों उम्मीदवारों को बी.एड क्यों करवाई गई? बेरोज़गार बी.एड अध्यापकों द्वारा 15000 नए पदों के इश्तिहार, 55 फीसदी शर्त समाप्त करने, आयु अवधि 37 से 42 वर्ष करने की मांग व अन्य मुद्दों को लेकर बेरोज़गार बी.एड अध्यापकों ने 8 सितम्बर से शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला के क्षेत्र संगरूर में पक्का मोर्चा लगाया हुआ है, परंतु अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। अध्यापक नेताओं ने कहा कि पंजाब के सरकारी स्कूलों में लगभग 30 हज़ार अध्यापक पद खाली हैं, परंतु सचिव रैशनेलाइजेशन के कुल्हाड़े द्वारा इनकी कटौती करने लगा हुआ है, जिसके रोष द्वारा उनके घेराव की रणनीति बनाई गई है। इस दौरान अध्यापक नेताओं ने कहा कि 17 नवम्बर को शिक्षा मंत्री की कोठी के घेराव किए जाने की तैयारियां जोरों पर हैं। इस मौके कुलदीप पटियाला, कुलविन्द्र नदामपुर, रणबीर नदामपुर, अमन सेखा, बलकार सिंह, गुरदीप मानसा भी साथ उपस्थित थे।