हमारा विरसा हमारा इतिहास प्रदर्शनी का डा. उपिंदरजीत कौर ने किया दौरा

सुल्तानपुर लोधी, 9 नवम्बर (लाडी/शर्मा): श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व मौके जाने-पहचाने खोजी भाई हरविंदर सिंह खालसा की ओर से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से लगाई विशेष प्रदर्शनी हमारा विरसा हमारा इतिहास को देखने के लिए विशेष तौर पर डा. उपिंदरजीत कौर पूर्व वित्तमंत्री पंजाब पहुंचे। उन्हाेंने प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि यादगारी पेंटिंग, दुर्लभ सिक्कों और अन्य कला कृतियों द्वारा इस प्रर्शनी में साहिब श्री गुरु नानक देव जी से लेकर अब तक के सिख इतिहास की पूर्ण पेशकारी की गई है। इस अवसर पर बीबी गुरप्रीत कौर रुही, इंजी: स्वर्ण सिंह, प्रिंसीपल डा. सुखविंदर सिंह रंधावा ने प्रदर्शनी की प्रशंसा की। इस अवसर पर डा.  उपिंदरजीत और गणमान्यों द्वारा भाई हरविंदर सिंह खालसा और उनकी टीम का विशेष सम्मान किया गया। इस अवसर पर मास्टर गुरदेव सिंह, सुरजीत सिंह ढिल्लों, बलजीत कौर, अमरीक सिंह, राजन आदि उपस्थित थे।