मुनाफावसूली से सोने-चांदी में गिरावट

नई दिल्ली, 10 नवम्बर (एजेंसी): अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बुलियन में मंदे का रुख होने तथा मुनाफावसूली आने से गत सप्ताह के दौरान सर्राफा बाजार में सोने के भाव 720 रुपये प्रति 10 ग्राम तथा चांदी के भाव 2450 रुपये प्रति किलो लुढ़क गये। मुनाफावसूली आने से वैश्विक बाजारों में सोने के भाव 1513 से घटकर 1458 डॉलर प्रति औंस रह गये। विदशों में नरमी का रुख होने तथा आभूषण निर्माताओं की मांग घटने से सोने 720 रुपये घटकर किलोबार 39100 रुपये तथा स्टैंडर्ड के भाव 39270 रुपये प्रति दस ग्राम रह गये। मांग कमजोर होने से आठ ग्राम वाली गिन्नी के भाव भी 100 रुपये घटकर 30200 रुपये  रह गये। विदेशों में चांदी के भाव 1808 से घटकर 1680 सेंट प्रति औंस रह जाने तथा औद्योगिक मांग कमजोर होने से चांदी हाजिर के भाव 2450 रुपये घटकर 45450 रुपये प्रति किलो रह गये। लिवाली के अभाव में चांदी वायदा भी 46395 सें लुढ़ककर 43870 रुपये प्रति किलो रह गया। चांदी सिक्का भी मांग कमजोर होने से 10 रुपये घटकर 910/920 रुपये प्रति नग पर आ गया। पिछले दिनों उल्लेखनीय है कि अमेरिका व चीन द्वारा व्यापार टैरिफ को वापस लिये जाने की अटकल बाजी के चलते सोने-चांदी के मंदे को बल मिला। हालांकि उक्तवधि के दौरान विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 70.75 से घटकर 71.25 रुपये रह गया। विदेशों में कच्चे तेल के भाव भी 56.20 से बढ़कर 57.44 डॉलर प्रति बैरल हो जाने की खबर हो गई।