दुष्यंत चौटाला ने श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेका

अमृतसर, 10 नवम्बर (गगनदीप शर्मा) : हरियाणा के नवनियुक्त उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेका। उप-मुख्यमंत्री श्री चौटाला ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि श्री गुरू नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व दुनिया भर में मनाया जा रहा है। उन्होंने करतारपुर गलियारा खुलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस धार्मिक विश्वास ने सरहदों को खोलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारे गुरू साहिबान आपसी भाईचारे और पर्यावरण का सुधार करने की बात बोलते रहे। यदि हम इन बातों को साथ लेकर आगे बढ़ेगें तभी भाईचारा और अमन-शांति कायम की जा सकेगी। केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा व पंजाब सरकार पर हवा प्रदूषण फैलाने का आरोप लगने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार राज्य सरकारें इस बात को गंभीरता से लेने लग गई हैं। उन्होंने कहा कि हवा प्रदूषण में कटौती आई है और समय के साथ-साथ आगे इसमें और सुधार होने की उम्मीद है।