करतारपुर गलियारा : बाजवा ने उद्घाटन पत्थर पर पंजाबी भाषा को जगह न दिए जाने पर जताया एतराज़

अमृतसर, 10 नवम्बर (जसवंत सिंह जस्स) : भारत सरकार द्वारा गत दिवस करतारपुर साहिब गलियारे के लिए बनाई गई टर्मिनल इमारत (इंटैग्रेटड चैक पोस्ट) के उद्घाटन पत्थर पर पंजाब भाषा को जगह न दिए जाने पर उच्च शिक्षा और भाषा मंत्री पंजाब तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा ने ऐतराज़ जताते करते हुए कहा कि पंजाब में सभी साईन बोर्ड पंजाबी में ज़रूरी लिखने के लिए नया कानून जल्द लागू किया जाएगा। आज यहां बातचीत करते हुए बाजवा ने कहा कि राज्य में केन्द्र सरकार के हर प्रोजैक्ट के नींव पत्थर और साईन बार्ड पर दी गई जानकारी सबसे पहले पंजाब की सरकारी भाषा पंजाबी में दी जानी चाहिए। शिक्षा मंत्री बाजवा ने कहा कि केन्द्र सरकार के संबंधित  विभाग को चाहिए कि इस गलती को तुरंत सुधार लिया जाए ताकि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर खोले गए करतारपुर साहिब गलियारे की इस टर्मिनल इमारत की नींव पत्थर पर बाबा गुरु नानक देव जी की भाषा को जगह मिल सके। उन्होंने बताया कि जल्द ही पंजाब में एक नया कानून लाया जा रहा है, जिसमें लागू होने के साथ राज्य के सभी सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों, दुकानों व शोरूमों के साईन बोर्डों व सड़कों के मील पत्थरों पर दिशा सूचक बोर्डों पर सबसे ऊपर जानकारी गुरमुखी लिपी और पंजाबी भाषा में लिखी जानी ज़रूरी हो जाएगी।