गुरुद्वारा श्री बेर साहिब पहुंचकर समाप्त हुआ विशाल नगर कीर्तन 

सुल्तानपुर लोधी, 11 नवंबर - (कोमल, थिंद, हैपी, लाडी) - जगत गुरू साहिब श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित ऐतिहासिक और पवित्र नगरी सुल्तानपुर लोधी में निकाला गया विशाल नगर कीर्तन श्री बेर साहिब पहुंचकर समाप्त हो गया। यह नगर कीर्तन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्र-छाया और पांच प्यारों के नेतृत्व में मूल मंत्र स्थान ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री संतघाट साहिब से पूरी शानो-शौकत से आरंभ हुआ था, जिसमें फूलों से सजाई गई श्री गुरु ग्रंथ साहिबजी की पालकी वाली बस के पीछे बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल चलते हुए शब्द कीर्तन कर रहे थे। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंधों के अधीन निकाले गए इस नगर कीर्तन में इलाके की समूह धार्मिक जत्थेबंदियों द्वारा शिरकत की गई। इस नगर कीर्तन के दौरान फूलों की सेवा निरवैर खलासा सेवा सोसायटी की ओर से जत्थेदार हरजिन्दर सिंह खलासा की देख-रेख में की गई। श्रद्धालुओं द्वारा अलग-अलग बाजारों में नगर कीर्तन का श्रद्धापूर्वक स्वागत किया गया और जगह-जगह लंगर भी लगाए गए।