सुल्तानपुर लोधी में कल नतमस्तक होंगे राष्ट्रपति कोविंद 

जालन्धर, 11 नवम्बर (   मेजर सिंह) : श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव बारे सुल्तानपुर लोधी में हो रहे मुख्य समागम में भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद शामिल होने आ रहे हैं। सरकारी तथा शिरोमणि कमेटी के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति के 12 बजे के करीब बूसोवाल में बनाये हैलीपैड पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह तथा राज्यपाल पंजाब श्री वी.पी. सिंह बदनौर उनका स्वागत करेंगे। सवा 12 बजे वह गुरुद्वारा बेर साहिब में नतमस्तक होंगे और शिरोमणि कमेटी द्वारा उनको सिरोपाओ की बख्शिश की जायेगी। उपरांत राष्ट्रपति शिरोमणि कमेटी द्वारा बनाये पंडाल, की स्टेज पर जाएंगे और एक घंटा यहां रहेंगे। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 11 नवम्बर को सुल्तानपुर लोधी में शिरोमणि कमेटी के आह्वान पर पहुंचना था किन्तु व्यवस्तताओं के कारण उन्होंने शिरोमणि कमेटी को सूचित किया था कि वह 12 नवम्बर को गुरुपर्व संबंधी समारोह में शामिल होंगे, पर आज देर शाम उनके न पहुंचने की सूचना मिली है पता चला है कि शिरोमणि कमेटी की स्टेज पर भारत के राष्ट्रपति श्री कोविंद, राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल, यदि आए तो पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह तथा जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह शामिल होंगे और शिरोमणि कमेटी के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल उपस्थित अहम शख्सियतों का स्वागत करेंगे। ये नेता स्टेज पर संबोधित भी करेंगे। इसके अलावा अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल, केंद्रीय मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल सहित बहुत सारे राजनीतिक तथा धार्मिक नेता संगत में बैठेंगे। डेरा बाबा नानक में जिस तरह 9 नवम्बर को पंजाब सरकार ने अपना समागम रद्द ही कर दिया था, उसी तरह प्रकाश पर्व वाले दिन 12 नवम्बर को सुल्तानपुर लोधी में पंजाब सरकार द्वारा लगाये पंडाल में भी शायद कोई कार्यक्रम न ही करवाया जाये। सुल्तानपुर लोधी में समागम में पहुंचने हेतु मुख्यमंत्री तथा राज्यपाल पंजाब आज शाम को जालंधर पहुंच गये हैं।