अमरीकी डालर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में आठ पैसे नीचे 

मुंबई, 11 नवम्बर (भाषा) : विदेशी बाज़ारों के संकेतों से भारतीय रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डालर के मुकाबले आठ पैसे नीचे रहकर 71.34 रुपये प्रति डालर पर रहा। अमेरिका- चीन के बीच व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता और शेयर बाजार में कारोबार की कमजोर शुरुआत से रुपये में नरमी का रुख रहा। हालांकि, दुनिया की अन्य मुद्राओं के मुकाबले डालर की नरमी और कच्चे तेल के दाम नीचे रहने से रुपये को सहारा मिला और उसमें बड़ी गिरावट नहीं आई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डालर के मुकाबले रुपया 71.36 रुपये प्रति डालर पर खुला और उसके बाद आठ पैसे नीचे रहा।