राष्ट्रपति और पीएम ने बाबे नानक के प्रकाश पर्व पर दीं बधाईयां 

नई दिल्ली, 12 नवंबर - राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व की बधाईयां दीं हैं। राष्ट्रपति कोविन्द ने इस संबंधी टविट्टर पर लिखा, ''गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व मौके सभी देश वासियों, खास करके हमारे सिक्ख भाईचारे के भाइयों और बहनों को बधाई। आओ, हम गुरू नानक देव जी के आदर्शों और शिक्षाएं को अपने जीवन में ढाल कर, करुणा, समानता और आपसी सदभावना पर आधारित समाज बनाने का संकल्प लें। ''वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने पंजाबी में टविट्टर पर लिखा,''सिक्ख धर्म के संस्थापक, समुच्चय मानवता के गुरू धन-धन श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व की सभी को कोटी-कोटी बधाई। आओ एक बार फिर से बाबे नानक के बताए रास्ते, शिक्षाएं और सिद्धांतों पर चलने का प्रण करें और दूसरे को भी इसके साथ जोड़ें।''