कुलभूषण जाधव के लिए अपने आर्मी एक्ट में संशोधन करेगा पाकिस्तान 

इस्लामाबाद, 13 नवंबर - पाकिस्तान की जेल में जासूसी के आरोप में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान बड़ा फैसला लेने जा रहा है। पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कुलभूषण जाधव मामले को सिवलीयन कोर्ट में चलाने के लिए आर्मी एक्ट में बदलाव किया जायेगा। इसके बाद जाधव को अपनी गिरफ्तारी के विरुद्ध सिवलीयन अदालत में अपील करनी पड़ेगी। उल्लेखनीय है कि कुलभूषण जाधव विरुद्ध आर्मी एक्ट के अंतर्गत मिलिट्री कोर्ट में केस चलाया गया था। इसके अंतर्गत मामले में सजा काट रहे व्यक्ति को यह हक नहीं है कि वह सिवलीयन कोर्ट में अपील कर सके परन्तु जाधव मामले में नियमों में बदलाव किया जा रहा है।