अक्तूबर में खुदरा महंगाई दर रही 4.62 फीसदी

नई दिल्ली,13 नवंबर - अक्तूबर महीने में खुदरा महंगाई दर आरबीआई के अनुमान से कहीं ज्यादा स्तर पर पहुंच गई है। प्याज-टमाटर और अन्य सब्जियों की कीमतों में 26 फीसदी का इजाफा होने की वजह से पिछले महीने महंगाई दर 4.62 फीसदी दर्ज की गई। आरबीआई ने खुदरा महंगाई दर के लिए चार फीसदी का अनुमान लगाया था। अक्तूबर माह में खुदरा महंगाई दर का यह पिछले 15 महीनों का सर्वोच्च स्तर है।