भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार आज 

चंडीगढ़, 13 नवम्बर (राम सिंह बराड़): हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल का गुरुवार को विस्तार होने जा रहा है। नए मंत्रियों को हरियाणा राजभवन में दोपहर 12:30 बजे राज्यपाल सत्यनारायण आर्य द्वारा शपथ दिलाई जाएगी। इस बारे बुधवार को औपचारिक घोषणा करने के साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार के लिए विधायकों, सांसदों, अधिकारियों, व पत्रकारों को निमंत्रण पत्र भेज दिए गए। यह विस्तार मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के शपथ लेने के 18वें दिन हो रहा है। अब मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा की ओर से अंबाला छावनी के विधायक अनिल विज, जगाधरी के विधायक कंवरपाल, बावल के विधायक बनवारी लाल, पूर्व आईएएस अधिकारी डा. अभय सिंह यादव व दीपक मंगला के मंत्री बनने के आसार है। भाजपा से मंत्री बनने की उम्मीद में पानीपत ग्रामीण के महिपाल ढांडा, महिला कोटे से सीमा त्रिखा व निर्मल रानी, पूर्व सीपीएस दूडा राम, सुभाष सुधा, मूल चंद शर्मा, धनश्याम सर्राफ, सिख व अल्पसंख्यक कोटे से हाकी खिलाड़ी संदीप सिंह पिछड़े वर्ग कोटे से राम कुमार कश्यप व रणबीर गंगवा भी शामिल हैं। जजपा कोटे से डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के अलावा नारनौंद के विधायक राम कुमार गौत्तम, गुहला के विधायक ईश्वर सिंह व उकलाना के विधायक अनूप धानक में से मंत्री बनने की संभावना जताई जा रही है। गठबंधन सरकार की कैबिनेट में बनने वाले मंत्रियों बारे भाजपा और जजपा के बीच विभागों के बंटवारे पर भी विचार-विमर्श हो चुका है। राजभवन में गुरुवार को होने वाले शपथ ग्रहण समरोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंत्रिमंडल में निर्दलीय विधायकों को शामिल करने या न करने को लेकर भी पेंच फंसा हुआ है। मंत्रिमंडल विस्तार में पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री रानियां के निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह को मंत्री बनने की प्रबल संभावनाओं के चलते कल भाजपा से बागी होकर चुनाव जीते 5 निर्दलीय विधायकों ने दिल्ली में एक बैठक करके सरकार पर दबाव बनाने का काम किया। मुख्यमंत्री एक या दो निर्दलीयों को मंत्रिमंडल में शामिल करने के पक्षधर थे, लेकिन किसी एक को मंत्री बनाने से बाकि आजाद विधायकों के नाराज़ होने का भय निरंतर बना हुआ है।