राजोआणा की सज़ा माफी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा : बिट्टू

नई दिल्ली, 13 नवम्बर (जगतार सिंह) : भाई बलवंत सिंह राजोआणा की फांसी की सज़ा उम्रकैद में तबदील किए जाने के केन्द्र सरकार के फैसले के खिलाफ कानूनी  रास्ता अपनाया जाएगा और संसद में भी इस मुद्दे को ज़ोर-शोर से उठाया जाएगा। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोत्रे व सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने ‘अजीत समाचार’ के साथ इस मुद्दे पर बातचीत करते हुए कहा कि राजोआणा की सज़ा तबदील करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक जाऊंगा और साथ ही सरकार को पूछा जाएगा कि आखिर कौन सी मज़बूरी बन गई कि फांसी की सज़ा वाले आरोपी की सज़ा ही तबदील कर दी गई। बिट्टू ने कहा कि फांसी की सज़ा उम्रकैद में तबदील होने के पीछे राजोआणा पैरोल पर बाहर आ सकता है और उन्होंने (बिट्टू) को पूरा विश्वास कि वह अन्यों को भी अपने रास्ते चलने की कोशिश ज़रूर करेगा। बिट्टू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की मंशा पर सवाल उठाया कि एक ओर वह जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद खत्म करने की लड़ाई लड़ रहे हैं और दूसरी ओर राजोआणा की सज़ा तबदील कर पंजाब व पंजाबियों से धोखा करने की कोशिश क्यों की जा रही है।