केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब की जेलों में बंद आतंकियोंकी मांगी सूची

चंडीगढ़, 13 नवम्बर (विक्रमजीत सिंह मान): केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से पंजाब की जेलों में बंद आतंकी या आतंकवादियों के समर्थकों की सूची मांगते हुए राज्य को चौकस रहने की हिदायत जारी की है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने आशंका जाहिर की है कि जेलों में बंद आतंकियों के विदेशों में बैठे आतंकवादी के समर्थकों से सम्पर्क बन रहा है। गृह मंत्रालय ने ऐसे आतंकियों की सूची एक सप्ताह के अंदर भेजने के लिए कहा है। सूत्रों के अनुसार इटैलीजैंस विभाग ने पंजाब सरकार को चौकस होने की हिदायत करते हुए कहा है कि विभाग को मिली खुफिया सूचना अनुसार विदेशों में बैठे आतंकी राज्य का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गृह मंत्रालय को खुफिया विभाग ने चौकस किया है कि पंजाब की जेलों में बंद कई कैदी ऐसे हैं जो आतंकवाद के काले दौर दौरान सक्रिय रहे थे व उनमें कई आज भी विदेशों में बैठे आतंकवादी सोच वालों से मोबाइल फोन व इंटरनैट के जरिए सम्पर्क में हैं। बताया गया है कि खुफिया विभाग ने यह भी कहा है कि विदेशों में पंजाब की जेलों में बंद कैदियों से लगातार सम्पर्क रखे जाने की आशंका है, जिसके बाद जेलों में बंद कैदी अपने बाहर बैठे कैदियों को सक्रिय कर सकते हैं। जानकारी अनुसार पंजाब की पटियाला, नाभा, अमृतसर, जालन्धर व बठिंडा की जेलों में ऐसे कैदी बंद होने की सूचना है। इन जेलों में कई बार कैदियों से मोबाइल फोन व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद होने की सूचनाएं भी मिलती रही हैं। 
उधर एक अन्य सूचना के अनुसार गृह मंत्रालय ने उक्त कैदियों की सूची से ऐसे लोगों की जानकारी भी मांगी है जिनको हाल ही में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के शक में गिरफ्तार किया गया हो। पंजाब पुलिस के उच्च स्तरीय सूत्रों अनुसार राज्य के पुलिस प्रमुख ने भी जेल विभाग के अधिकारियों को सभी जेलों में चौकसी बढ़ाने के आदेश जारी किए गए हैं। उधर इस संबंधी राज्य के जेल मंत्री स. सुखजिन्द्र सिंह रंधावा से सम्पर्क करने की कई बार कोशिश की गई परंतु बात नहीं हो सकी।