पंजाब में विश्व कप कबड्डी टूर्नामैंट 1 दिसम्बर से

चंडीगढ़, 13 नवम्बर (अ.स.) : पंजाब में गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित विश्व कबड्डी कप 1 दिसंबर से 10 दिसंबर तक करवाया जायेगा। यह जानकारी आज खेल मंत्री राणा गुरमीत सोढी ने ज़िला उपायुक्तों तथा खेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक में दी। उन्होंने कहा कि इसमें कोई भी ढील न बरती जाए तथा सभी प्रबंध टूर्नामैंट शुरू होने से पहले ही पूरे किये जायें। सोढी के अनुसार विश्व कबड्डी कप का उद्घाटन पहली दिसंबर को गुरू नानक स्टेडियम सुल्तानपुर लोधी में होगा और इस दिन चार कबड्डी मैच खेले जाएंगे। इसी तरह ही इस टूर्नामैंट का समापन समारोह शहीद भगत सिंह स्पोर्टस स्टेडियम डेरा बाबा नानक में होगा और इस दिन फाइनल मैच के अलावा तीसरे और चौथे स्थान के लिए मैच होगा।  दो मैच गुरू नानक स्टेडियम अमृतसर, दो शहीद भगत सिंह स्टेडियम फिऱोज़पुर, दो स्पोर्टस स्टेडियम बठिंडा, दो स्पोर्टस स्टेडियम वाई.पी.एस. पटियाला और सेमी-फाइनल चरण गंगा स्पोर्टस स्टेडियम आनन्दपुर साहिब में होंगे। राणा सोढी ने बताया कि इस टूर्नामैंट में 9 टीमें हिस्सा लेंगी जिनमें भारत, अमरीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका, कीनिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और कनाडा शामिल हैं। पकिस्तान और कनाडा को छोड़कर  सभी टीमों को भारत सरकार द्वारा एन.ओ.सी. मिल गया है और अन्य दो देशों के लिए एन.ओ.सी. का इन्तज़ार किया जा रहा है।