पैट्रोल के दाम फिर बढ़े, डीज़ल के भाव स्थिर

नई दिल्ली, 14 नवम्बर (एजैंसी) : पैट्रोल फिर गुरुवार को महंगा हो गया। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 15 से 16 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है, हालांकि डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में भी तेजी देखने को मिल रही है।  उर्जा विशेषज्ञ बताते हैं कि कच्चे तेल में आगे अगर यह तेजी बरकरार रही तो आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में और बढ़ोतरी हो सकती है, क्योंकि भारत अपने तेल की जरूरतों का 80 फीसदी से ज्यादा की पूर्ति आयात से करता है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल बढ़कर क्रमश: 73.45 रुपये, 76.15 रुपये, 79.12 रुपये और 76.34 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। हालांकि चारों महानगरों में डीजल के दाम पूर्ववत क्रमश: 65.79 रुपये, 68.20 रुपये, 69.01 रुपये और 69.54 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं।