छोटी इलायची में तेजी के आसार नहीं

नई दिल्ली, 14 नवम्बर (एजेंसी): पूर्व में व्यक्त की जा रही आशंकाओं के विपरीत फसल की स्थिति में सुधार होने के संकेत मिलने और उठाव घटने से हाजिर बाजारों में छोटी इलायची हाल ही में थोड़ी मंदी हुई है जबकि नीलामियों में इसकी कीमत तुलनात्मक रूप से ऊंची है। आगामी दिनों में हाजिर में छोटी इलायची में तेजी के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मानसून सीजन के दौरान सामान्य से अधिक वर्षा होने और कुछ क्षेत्रों में बाढ़ आने एवं ‘महा’ चक्रवात के बाद भी चालू सीजन के दौरान देश में छोटी इलायची  का उत्पादन अच्छा होने के संकेत मिलने लगे हैं। नवीनतम संकेतों पर यदि विश्वास किया जाए तो समय-समय पर रहे विपरीत मौसम के बाद भी इस बार छोटी इलायची की फसल तुलनात्मक रूप से ऊंची आने की उम्मीद है। पूर्वानुमान के उलट उत्पादन अच्छा होने तथा हाजिर बाजारों में कीमत ऊंची होने के कारण उठाव में कमी आने के कारण छोटी इलायची हाल ही में थोड़ी मंदी हुई है।