मोदी सरकार की ‘जनविरोधी’ नीतियों के खिलाफ

चंडीगढ, 14 नवंबर (अ.स.) : पंजाब कांग्रेस केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ‘जनविरोधी’ नीतियों के खिलाफ प्रदेश के सभी ज़िला मुख्यालयों पर कल धरनों काआयोजन करेगी। पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने आज यहां जारी बयान में कहा कि आंदोलन का उद्देश्य लोगों में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार की पैदा की सामाजिक-आर्थिक समस्याओं के बारे में लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि देश में अभूतपूर्व आर्थिक संकट का दौर रहा है जिसमें बेरोजगारी बढ़ रही है, लोग नौकरियां खो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस समय देश में बेरोजगारी की दर ने 8.1 फीसदी को पार कर लिया है और यह पिछले 45 सालों में सर्वाधिक है। हर क्षेत्र मंदी की मार से त्रस्त है तथा कारोबार व सेवा क्षेत्र में प्रतिदिन गिरावट आ रही है और उद्योग बंद हो रहे हैं और इस सबकेबीच केंद्र के पास कोई ऐसी नीति नहीं है जो देश को इस संकट से निकाल सके।