अच्छे काम के लिए दर्शक उत्साहित करते हैं राजकुमार राव

कदम-कदम पर दर्शक ही हैं, जो एक कलाकार को अच्छे काम के लिए उत्साहित करते हैं। यह मानना है अभिनेता राजकुमार राव का, जिन्हें दिवाकर बनर्जी द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म ‘लव सैक्स और धोखा’ में काफी छोटा किरदार निभाकर अपने करियर की शुरूआत करने का अवसर मिला। उनका फिल्मी सफर काफी दिलचस्प और उतार-चढ़ाव वाला रहा है बावजूद इसके वो अपनी चाल चलते हुए फिल्म प्रेमियों के मन में बसे हुए हैं और एक के बाद एक नई फिल्म के माध्यम से दर्शकों के रू-ब-रू होते चले जा रहे हैं। ‘काई पो छे’, ‘शाहिद’ और ‘सिटी लाइट्स’ जैसी फिल्मों ने उनकी पहचान को दर्शकों के बीच काफी मजबूती दी। इसी के ‘डॉली की डोली’. ‘हमारी अधूरी कहानी’, ‘अलीगढ़’ व न्यूटन जैसी फिल्में फिल्मी पर्दे पर आईं, जिनसे उनको दर्शकों से खूब प्यार मिला।हंसल मेहता निर्देशित ‘ओमेटी’ के जरिये उन्होंने खुद में खलनायकी तलाशने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ वो अतुल मांजरेकर निर्देशित फिल्म ‘फन्ने खां’ में नज़र आए, लेकिन यह फिल्म भी बॉक्स आफिस के लिए निराश करने वाली ही साबित हुई। फिर श्रद्धा कपूर के साथ उनकी हॉरर कॉमेडी ‘स्त्री’ ने कामयाबी के झंडे गाड़ दिए। वे कहते हैं कि हर नई पेशकश के लिए हां करने से पहले वह कई बार सोचते हैं। फिल्म के हर पहलू पर गौर फरमाते हैं। पूरी तसल्ली होने पर हां करते हैं और जब फिल्म की शूटिंग शुरू होती है तो अपनी भूमिका के लिए भी जी-जान से मेहनत करते हैं। चर्चा है कि करण जौहर राजकुमार राव के साथ ‘दोस्ताना’ का सीक्वल बना रहे हैं। इसे तरुण मनसुखानी निर्देशित करेंगे।

—नरेन्द्र लागू