सिर्फ भारतीय पासपोर्ट धारक ही जा सकते पाक


अमृतसर, 14 नवम्बर (सुरिन्द्र कोछड़): भारत व पाकिस्तान सरकारों द्वारा साझे तौर पर सीमा पार गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खोले गए करतारपुर गलियारे का लाभ सिर्फ भारतीय पासपोर्ट धारक ही ले सकते हैं, जबकि विदेशी पासपोर्ट धारकों को गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने जाने के लिए सड़क रास्ते संयुक्त चैक पोस्ट अटारी-वाघा या हवाई रास्ते का इस्तेमाल करना होगा। जो भारतीय यात्री गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में रात रहने या कुछ दिन ठहरने के इच्छुक हैं, उनको भी दिल्ली स्थित पाकिस्तान दूतावास से वीज़ा लगवा कर जाना होगा। इसके अलावा हालांकि पाक सरकार द्वारा भारतीय यात्रियों को एक वर्ष के लिए पासपोर्ट की छूट दी गई है, परंतु वास्तव में पाक के साथ भारत का इस बारे दोहरा समझौता न हुआ होने करके कोई भी भारतीय यात्री पासपोर्ट के बिना यात्रा नहीं कर सकता। इस मामले में एक संबंधित अधिकारी ने बताया कि गत दिवस एक भारतीय महिला की डेरा बाबा नानक कोरिडोर के बाहर अपने अंग्रेज पति के साथ फोटो सार्वजनिक होने के कारण लोगों में यह भ्रम पैदा हुआ है कि गलियारे द्वारा विदेशी श्रद्धालु भी श्री करतारपुर साहिब पहुंचने शुरू हो गए हैं। जबकि वास्तव में गलियारे द्वारा ईसाई बन चुकी उक्त हिन्दु महिला अकेली श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए गई थी व उसके अंग्रेज पति को सीमा के इस पार खड़े होकर ही अपनी पत्नी के वापिस लौटने की प्रतीक्षा करनी पड़ी।